Career in Modeling In India

अगर आप modeling career या Model kaise bane इसके बारे में पूरी और सटीक जानकारी चाहते हैं, तो ये बहुत ध्यान से पढ़े। जिससे आपको Modeling me Career kaise banaye इसके बारे डिटेल में इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। Model kaise bane- क्या आप मॉडल बनना चाहते हैं। क्या आप modeling me career बनाना चाहते हैं। अगर आप Modeling इंडस्ट्री में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Model Kaise bane। Career in Modeling In India

Model Kaise Bane – Career in Modeling In India

जो लड़कियां Model बनना चाहती हैं, तो उनकी लंबाई 5 फिट 5 इंच से लेकर 6 फिट तक हों। वजन 50 से 60 किलो, उम्र 16 से 25 साल तक होना चाहिए। Modeling की दुनिया मे आपका खूबसूरत लुक काफी मायने रखता है। लुक के साथ ही आपकी लंबाई भी जरूरी होती है। Modeling career के लिए आपकी आकर्षक बॉडी और पर्सनालिटी की भी आवश्यक है। वंही यदि कोई लड़का Model बनना चाहते हैं, तो उनकी लंबाई 5 फिट 9 इंच से लेकर 6 फिट के आसपास तक होनीं चाहिए। उम्र 18 से 25 साल, वजन 60 से 75 किलो तक ठीक रहता है।

Career Scope as a Model

Models की सबसे ज्यादा डिमांड गारमेंट तथा ब्यूटी प्रोडक्ट उद्योगों में होती है, लेकिन टीवी मॉडलिंग, कमर्शियल मॉडलिंग, रैंप मॉडलिंग, ग्लैमर मॉडलिंग में भी इनकीं बहुत डिमांड रहती है। अक्सर model, मॉडलिंग के सहारे फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के सपने देखते हैं। मॉडलिंग के साथ बॉलीवुड में आसांनी से कैरियर बनाया जा सकता है। आज के समय मे बहुत से ऐसे बॉलीवुड एक्टर और टीवी एक्टर हैं। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरआत मॉडलिंग से की थी।

क्या पटना क्या लखनऊ, क्या मुंबई क्या बुलंदशहर, हर शहर के नौजवान चाहें लड़का हो या लड़की मॉडल बनना चाहते हैं। ये सभी मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता, ऐश्वर्या, प्रियंका, कंगना, जॉन अब्राहम, मिलिंद सोमन की तरह नाम और दाम कमाना चाहते हैं। Modeling के फील्ड में वर्तमान समय मे आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। आज के समय मे लोगो मे Acting और Modeling के प्रति कुछ ज्यादा ही क्रेज है।

Career Option in Modeling

टीवी/प्रिंट/वीडियो/विज्ञापन/फिल्म शोरूम, लाइव, वेबसाइट्स, कैलेंडर, कैटलॉग, ट्रेड शोज, हैंड मॉडल्स, प्रोडक्ट प्रोमोशन, कॉरपोरेट सेक्टर के अलावा मॉडलिंग एजेंसी में बतौर कोऑर्डिनेटर आपको रोजगार मिल सकता है या फिर अपनी एजेंसी खोल सकते हैं। इस तरह Modeling के फील्ड में भी कैैैैरियर के बहुत से ऑप्शन है।

Work Of Model – Career in Modeling In India

चलिये अब हम आपको मॉडल्स के कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हैं।

आज Modeling में मॉडलों के लिए एक शानदार मार्केट उपलब्ध है।

ये मॉडल अनेक तरह के उत्पादों को पहन कर या खुद को किसी प्रोडक्ट से जोड़ कर लोगों के सामने खुद को प्रदर्शित करते हैं। अमूमन कंपनियां इन मॉडलों के जरिए ही अपना उत्पाद बाजारों में परोसती हैं। उन्हें लगता है, जो मॉडल जितना अट्रैक्टिव और बड़ा होगा, उसका उत्पाद भी उतना ही बिकेगा। बड़ी कंपनियां नामी-गिरामी मॉडलों या बड़े स्टार्स को ही ज्यादा तवज्जो देती हैं।

Course For Become a Model

आजकल दिल्ली और मुंबई में बहुत सारे Modeling Agencies चल रहे हैं।

आप किसी भी अच्छे Modeling School में एडमिशन लेकर मॉडलिंग की बारीकियों को सीख सकते हैं।

इस कोर्स में मेकअप, हेयर केयर, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट व फिटनेस की जानकारी दी जाती है।

साथ ही साथ कम्युनिकेशन स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, फोटोशूट, पोर्टफोलियो मेकिंग के बारे में टिप्स दिए जाते हैं

इसके अलावा रैंप पर चलने का सलीका, बोलने का सलीका सिखाया जाता है।

Apply For Modeling In India

Modeling Course Fees – Career in Modeling In India

Modeling Course की फीस हर संस्थान की अलग- अलग होती है। बहुत बड़े और नामी संस्थाओं में modeling course fees 1 लाख से 2 लाख के बीच होती है। 1 से दो महीने के Modeling कोर्स की फीस 30 से 50 हजार भी हो सकती है। ज्यादा सस्ते मॉडलिंग स्कूल के पीछे न भागे। किसी अच्छे संस्थान से ही Modeling Training लें। नीचे मैं आपको Modeling के कुछ अच्छे संस्थानो के बारे में बताऊंगा आप इनमें से किसी भी संस्थान में Modeling कोर्स कर सकते हैं।

Qualification For Modeling Course

मॉडलिंग कोर्स करने के लिए किसी खास पढ़ाई- लिखाई की जरूरत नही होती है।

बस आपकी कंम्यूनकेशन स्किल अच्छी हो, आपका लुक आकर्षक हो। 12वीं के बाद आप modeling course कर सकते हैं।

Tips For Model

  • अपने खान-पान के प्रति सजग रहें।
  • आत्मविश्वास होना आवश्यक है।
  • एक्टिंग की बेसिक जानकारी होना चाहिए।
  • आकर्षक पोर्टफोलियो बनाये, और मॉडलिंग एजेंसी में भेजे।

पोर्टफोलियो कंहा भेजना चाहिए ?

आज के समय मे मॉडलिंग के नाम पर मॉडल बनने के सपने दिखाकर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। इसलिए फ्रॉड टाइप की मॉडलिंग एजेंसी या फ्रॉड मॉडल कॉर्डिनेटर से बचकर रहें। इसलिए जो लोग मॉडल बनना चाहते हैं, वे किसी जानी पहचानी मॉडल्स कॉर्डिनेटर और मॉडलिंग एजेंसी को ही अपना पोर्टफोलियो भेजें। अच्छे Model कॉर्डिनेटर अपने काम मे बहुत बिजी होते हैं। यदि आपके द्वारा भेजे गए फोटों उनको पसन्द नही आते है, तो वे आपको कोई रेस्पॉन्स नही देंगे। इसलिए अच्छे और आकर्षक फ़ोटो ही भेजे। किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से ही पोर्टफोलियो वनबाएं।

इसके साथ ही कोऑर्डिनेटर द्वारा दिये गए निर्देश को गंभीरता से फॉलो करें

फ्रेंड्स हमे उम्मीद है कि Model kaise bane या Modeling me career कैसे बनायें ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Read Also

Modeling Carrier In India

Best Modeling Agencies In India

Miss India 2022 Registration

Immense Career Opportunities in the Glamor World

By admin

One thought on “मॉडलिंग में करियर कैसे बनायें ? Career in Modeling In India – Supermodel Globe”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *